देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज की दर में बदलाव किए हैं। ये नई ब्याज दरें 2 करोड़ से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8 जनवरी से लागू हो गई हैं। अब 1 से अधिक और 2 साल से कम की FD पर 0.10% ज्यादा ब्याज मिलेगा। SBI ने इससे पहले 10 सितंबर 2020 को FD पर मिलने वाले ब्याज में बदलाव किया था।

होम लोन भी सस्ता किया
SBI ने इसी महीने 8 जनवरी को होम लोन की ब्याज दर में 30 बेसिस प्वाइंटस (bps) यानी 0.30% की कटौती की गई है। इससे अब बैंक की होम लोन ब्याज दर 6.80% पर आ गई है। अगर आप योनो, बैंक की वेबसाइट और www.sbiloansin59minutes.com के जरिए लोन के लिए आवेदन करते हैं तो आपको ब्याज पर 0.05 पर्सेंट का डिस्काउंट भी मिलेगा। लोन की दर पर यह कंसेशन 21 मार्च तक लागू रहेगा।

Download Dainik Bhaskar App to learn Latest Hindi News Today
(*8*)