स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने लोगों को फर्जी इंस्टेंट लोन ऐप्स से सावधान किया है। SBI ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अलर्ट करते हुए फर्जी लिंक पर क्लिक न करने को कहा है। बैंक ने कहा है कि यह एक ट्रेप हो सकता है और इससे आपका अकाउंट खाली हो सकता है। बैंक के अनुसार कई फर्जी मैसेजों में फर्जी ऐप्स के जरिए 5 मिनट में बिना किसी पेपर वर्क के लोन देने की बात कही जा रही है।
बैंक ने सोशल मीडिया के जरिए क्या कहा?
SBI ने कहा है कि 'फर्जी इंस्टेंट लोन ऐप्स से सावधान! कृपया अनधिकृत लिंक पर क्लिक न करें। बैंक ने कहा है कि एसबीआई या किसी अन्य बैंक की लिंक जैसी दिखने वाली लिंक पर अपनी जानकारी सांझा न करें।
बैंक ने बताए सेफ्टी टिप्स
- लोन लेने से पहले ऑफर के नियम और शर्तें जांच लें।
- संदेहजनक लिंक पर क्लिक करने से बचें।
- डाउनलोड करने से पहले ऐप की ऑथेंटिसिटी चेक कर लें।
- बैंक ने कहा, अपनी सभी वित्तीय जरूरतों के लिए https://financial institution.sbi पर जाएं।
शेयर न करें ये जानकारियां
SBI ने इससे पहले अपने ग्राहकों को अपना पैन (PAN) डिटेल्स, INB क्रेडेंशियल्स, मोबाइल नंबर, यूपीआई पिन, एटीएम कार्ड नंबर, एटीएम पिन और यूपीआई वीपीए किसी के साथ शेयर न करने को कहा था।
समय-समय पर ग्राहकों को करता रहता है सावधान
बैंक समय-समय पर सोशल मीडिया के जिए अपने ग्राहकों को ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर सावधान करता रहता है। कुछ दिनों पहले ही बैंक ने लोगों को वॉट्सऐप कॉल या मैसेजेज से सावधान रहने को कहा था।
Download Dainik Bhaskar App to learn Latest Hindi News Today
(*5*)